Sunday, May 8, 2011

माँ

         



कल मातृत्व दिवस है, और इस वक़्त रात का एक बज रहा है ...इस हिसाब से तो ८ मई हो गयी . अपनी माँ को याद करने का एक दिन , एक ख़ास दिन . आज हम खुद दो बच्चो की माँ है पर आज भी जब कोई समस्या अति है या दिल भरी होता है तो माँ की अलावा और कोई नहीं याद आता. बचपन से लेकर बड़े होने तक हर सपना माँ से बताया , हर सपने पे वो मुस्कुरा देती थी जैसे उसे उन सपनो के पुरे होने का आभास था पर कुछ बातो पे खामोश हो जाती थी और अपने सीने में दुबका लेती जैसे उसके बच्चे को कोई छीन के ले जाने वाला हो . हर मोड़ पे ढाल बन की खड़ी होती थी . मई उन लोगो में से हु जिन्हें घर में भाइयो से ज्यादा तरजीह और प्यार दिया गया ,बेटी होने का मान मिला भयियो पे हुकुम चलने का अधिकार भी ............बचपन की न जाने कितनी कहानिया है किस्से है जिन्हें सोच के आज भी होतो पे मुस्कान तैर जाती है .


आज हम बड़े हो गये है , तो आज माँ की वो छोटी छोटी चिंता , बेवजह ही परेशां होना , मेरे ज़रा सी खरोंच पे माँ का जार जार आंसू बहाना समझ आता है .आज जिस आसमा की नीचे मज़बूत पैरो से खड़े है वो तुमारी बदौलत है जिसका शुक्रिया भी अदा नहीं किया जा सकता . ज्यादा बड़े तोहफे तो तुमे कभी पसंद नहीं आते थे और उन्हें देखने से पहले ही उनकी कीमत सुन के ही कहने लगती की इतने पैसे खर्च करने की क्या ज़रूरत है. महंगे तोहफे भी तुम्हे वो ख़ुशी नहीं देते जो तुम बेटी को ससुराल में खुस देख के महसूस करती हो , बेटे को अपनी बीवी के साथ खुस देख के महसूस करती हो , आज इतने सालो के बाद भी बेटी को बिदा करते तुम्हारी आंखे नम हो जाती . और कोई तोहफा नहीं है इस माँ के लिए बस तुम जैसा बनना है माँ , बस तुम जैसा .

Tuesday, May 3, 2011

kya bura kiya

क्या बुरा किया था जो ये सजा मिली है
जब भी धुंध है रास्ता ..राह टेढ़ी मिली है

छाओं में चाह सुस्ताना जब भी
हर शाख से पत्ती जुदा मिली है


हल किये किस्मत के कितने ही सवाल
हर बार उत्तर की सूचि अलग मिली है


मेहबान है खुदा कुछ ही नसीब्दारो पे
यहाँ तो छोटी सी ख़ुशी भी पीठ किये मिली है


खोलते है सब खिड़कियाँ की कुछ धूप आ सके
पर रौशनी तो अंधेरो को राह देती मिली है


बदल रही है तेरी भी दुनिया शायद
तभी किसी की गलती की सजा किसी मासूम को मिली है


मिटा दो तुम खुद ही हाथो की लकीरें
किस्मत की लकीरे तो चंद हाथो में मिली है

अब नहीं लगता है मन तुझमे
हर राह पे तो तुझसे पहले तेरी झोली खाली मिली है.