तुम क्या हो.......
नहीं मालूम...........
शायद एक हवा का झोंका हो ..........
जो आँखे बंद करजाता है ............
पल भर में उन पलकों में.............
रंग नए भर जाता है.............
बाहें खुद ही खुल जाती है..............
जो साँसों में गहरे उतर जाता है................
शायद ................
एक बदल हो जो बरखा की आस..........
दिल में जगा जाता है...........
सोच की ही उस सावन को............
मन हर्षित हो मुस्काता है.................
तपती जलती इस धरा को...............
ठंडी छाव दे जाता है.....................
दो रंगों की इस जीवन में एक
इन्द्रधनुष बन छा जाता है...................
शायद...................
एक चाँद हो.................
जो जीवन को समझाता है..............
घटते बढ़ते दर्द और खुशियों को बतलाता है...........
नित नए खोल में आ के..................
अधरों पे थिरक जाता है...........
पूरा छुप की फिर कल मिलने की..................
एक नयी आशा दे जाता है.........
शायद ............
कोई गीत हो.............
जो मन के तारों में ...............
धुन नयी दे जाता है..........................
भुला जैसे कोई प्रेम याद आ जाता है.......
खुशियों सा आ के मुस्कान सा सज जाता है............
ज़िन्दगी की हर मोड़ पे बहुत अपना सा नज़र आता है.................
2 comments:
शायद एक हवा का झोंका हो ..........
एक बादल हो
शायद...................
एक चाँद हो...........
शायद ............
कोई गीत हो.............इतनी खुबसूरत उपमाओं के साथ प्रस्तुत की गई इस खुबसूरत ओर बेहद खुबसूरत रचना में मेरे हिसाब से कुछ भी 'शायद' नहीं ये तो पक्का ओर मुक्कमल तौर पर दिल की गहराइयों से भावनाओं की स्याही में डुबो कर लिखी गई सुन्दर कविता (जो गीत बन गई ) है
भूला जैसे कोई प्रेम याद आ जाता है... खूबसूरत
बड़े दिनों के बाद
अलग और दिलकश कविता...
Post a Comment