हर खवाहिश पुरी हो ये ज़रूरी तो नही
हर अरमान् सच हो ये ज़रूरी तो नही .....
हर बात में हम राज़ी हो ये ज़रूरी तो नही....
जानते थे प्यार था पर कहना ज़रूरीतो नही .....
अहसास था हर आती जाती साँस का
प्यार जाताना ज़रूरी तो नही .......
आँख से गिरा हर आंसू सहेज लिया था
पर दिखाना ज़रूरी तो नही .....
प्यार तो दिल में होता है
इसको छलकाना ज़रूरी तो नही .......
साथ सदा ही है ये दिल
रास्तो को नापना ज़रूरी तो नही ......